नाबालिग लड़की के इज्जत से खिलबाड़ की वीडियो वायरल, किसी ने सहारा नहीं दिया!
Author yuvamind
आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे नाबालिग लड़की को कुछ लड़के ज़बर्दस्ती छेड़ रहे है और उसमे तो कुछ ऐसे धुरंधर है जिनको थोड़ी सी भी शर्म नहीं आ रही है लड़की को बचाने के बजाय उस दृश्य को अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे है! यह घटना बिहार के जहानाबाद जिला का है, लड़की बार बार रहम की दुहाई मांगती रही लेकिन इन दरिंदो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है! हलाकि, कुछ दिन पहले कानून में संसोधन हुआ है जिसमे 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप पर फांसी की सजा होगी.
पुलिस की माने तो, ४ दोसी लड़को को अरेस्ट कर लिया गया है!