जे॰के॰पी॰ पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट साइट विजिट २०१६

Author yuvamind

जे॰के॰पी॰ पॉलिटेक्निक रत्तनगढ, सोनीपत के 2दक व 3तक वर्ष (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्रों की साइट विजिट नवनिर्मित रेलवे स्टेशन मोहाना पर हुई जिसके रेलवे इंजीनियर मि॰ आर॰पी॰ मीना ने प्राकृतिक सतह से लेकर रेलवे ट्रैक को पूरा करने तक जैसे कि मिट्टी की परत बिछाना, मिट्टी को दबाना, मिट्टी की जाँच करना आदि के बारे में बताया । फिर रेल को स्लीपर पर लगाना व उसकी लेवलिंग करके उसको फिक्स करने की तकनीक बताई ।
इसके बाद स्टेशन मास्टर मि॰ राम आसरे ने भी स्टेशन पर बने हुए रेलवे ट्रैक को पैनल पर दिखाया व उसकी वर्किंग की पूरी जानकारी बच्चों को दी। इस कार्य को करने में सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष मि॰ प्रवीण चुघ, मि॰ जसवन्त दुहन व मि॰ सबरेआलम ने पूरा सहयोग दिया। इस विजिट को करने में बच्चों ने भी बहुत उत्साह दिखाया व बहुत सारी जानकारी एकत्रित की। इस कार्य के लिए प्रिंसिपल मि॰ आशुतोष धमीजा जी ने पूरा सहयोग दिया व भविष्य में आने वाले सलेबस में साइट विजिट्स प्रोग्राम को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
SUBSCRIBE YUVAMIND NEWSLETTER
COPYRIGHT © 2024 YUVAMIND. ALL RIGHTS RESERVED. THE LOGOS/IMAGES ARE SHOWN ON THIS WEBSITE BELONG TO THE RESPECTIVE OWNERS / PATNERS.
Disclaimer: Yuvamind doesn't provide admission on its own, the website has published the details are based on research OR provided by the second party to help the aspirants, If you find inappropriate contents on this website please tell us, your suggestions shall be highly appreciated.